“जिम्मेदारी की मुहर: जब युवाओं ने डाला वोट, बोले– हमारा एक वोट तय करेगा क्षेत्र का भविष्य”
[स्थान]। पंचायत चुनाव के दौरान कल क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पहली बार वोट डालने वाले से लेकर बार-बार लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा चुके युवाओं ने मतदान केंद्रों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनके चेहरों पर एक अलग ही आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का भाव साफ दिखाई दे रहा था।
युवाओं से बात करने पर उन्होंने साफ कहा कि वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं, हमारी जिम्मेदारी है। एक युवक ने कहा, “पहली बार वोट देकर लगा कि मैं वाकई देश और अपने गांव के विकास में कुछ योगदान दे रहा हूं।” वहीं एक युवती ने कहा, “अगर हम युवा वोट नहीं देंगे, तो हम बदलाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?”
कुछ युवाओं ने यह भी बताया कि वे नेताओं से सिर्फ वादे नहीं, काम का रिपोर्ट कार्ड चाहते हैं। “जो सड़क, शिक्षा और रोजगार की बात करेगा, वही हमारा प्रतिनिधि बन सकता है,” एक अन्य युवा मतदाता ने दो टूक कहा।
मतदान केंद्रों पर युवाओं की लम्बी कतारें इस बात का संकेत हैं कि अब युवा वर्ग सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस बार युवाओं का रुझान न सिर्फ मतदान में बढ़ा है, बल्कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका कहना है, “अगर हम आज जागरूक नहीं हुए, तो कल शिकायत का हक भी खो देंगे।”
बाइट -सुमित बिष्ट युवा वोटर
चीफ एडिटर -राहुल दुमका
