How to Become a Digital Journalist
Home » राजनीति » ग्राम सभा धौलाखेड़ा में पंचायत चुनाव की गहमागहमी चरम पर है। इसी बीच ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार रिया नेगी ने आज जोरदार जनसंपर्क कर माहौल गर्मा दिया

 ग्राम सभा धौलाखेड़ा में पंचायत चुनाव की गहमागहमी चरम पर है। इसी बीच ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार रिया नेगी ने आज जोरदार जनसंपर्क कर माहौल गर्मा दिया

लालकुआं। ग्राम सभा धौलाखेड़ा में पंचायत चुनाव की गहमागहमी चरम पर है। इसी बीच ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार रिया नेगी ने आज जोरदार जनसंपर्क कर माहौल गर्मा दिया

। घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद करते हुए रिया नेगी ने अपने एजेंडे को स्पष्ट किया।

उन्होंने कहा, “मेरा पहला लक्ष्य होगा महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देना। गांव में सड़क, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। साथ ही गांव की सुरक्षा और रोशनी के लिए हर गली में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।”

गांव की महिलाओं और युवाओं के बीच रिया नेगी का यह वादा चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनावी मैदान में उतरते ही रिया नेगी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार मुद्दे विकास और सशक्तिकरण के होंगे।

आज उन्होंने एक रैली का आयोजन किया जिसमें तमाम लोग मौजूद रहे युगल शर्मा, तेज सिंह नेगी, सोनी दुमका, बरखा रावत, महिमा नेगी, शोभा भैसोड़ा पूनम नेगी,वैशाली गीता शर्मा, हरीश आर्य, मनोज नेगी, चंदन सिंह मुकुंद,दीपा भट्ट,शिवालिक पुरम, अशोक विहार, ओम शांति पुरम, एकता विहार, रघुवीर पुरम, महादेव कॉलोनी आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया

zubaantak24x7
Author: zubaantak24x7

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

How to Make a News Portal

Recent Post