शहर अंधेरे में डूबा! बिजली विभाग की लापरवाही से जनता बेहाल, प्रशासन चुप्पी साधे
लालकुआं। शहर में सुबह से ही बत्ती गुल होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में लोग पसीने-पसीने हो गए हैं, घरों के कूलर और पंखे ठप, वहीं व्यापारियों के कामकाज पर भी ब्रेक लग गया है।
सुबह से शाम तक बिजली गुल रहने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। न कोई हेल्पलाइन पर जवाब दे रहा है, न ही समस्या के समाधान की कोई ठोस जानकारी।
लोगों का आरोप है कि घंटों से फोन घुमाने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अफसर नदारद हैं। आम जनता सवाल कर रही है – “क्या बिजली व्यवस्था अब भगवान भरोसे है?”
सोशल मीडिया पर भी गुस्सा फूट पड़ा है, लोग बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं। वहीं, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप और मरीजों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्रशासनिक चुप्पी ने मामले को और गरमा दिया है। लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द बिजली बहाल नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
- “बिजली विभाग की बड़ी नाकामी! 12 घंटे से ज्यादा समय से अंधेरे में शहर”
- “गर्मी में बिजली गुल, लोग बेहाल – प्रशासन मौन”
- “कब आएगी रोशनी? सवालों के घेरे में बिजली विभाग”
