**जग्गीबंगर में चुनावी संग्राम! बीडीसी प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी का धुआंधार प्रचार, बोले– “विकास ही मेरा वादा”**
**लालकुआं।** पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच 36-जग्गीबंगर सीट पर सियासी जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। इसी बीच बीडीसी प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी ने चुनावी रणभेरी बजाते हुए ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है। हर गली, हर चौपाल पर तिवारी का प्रचार अब चर्चा का सबसे गर्म मुद्दा बन चुका है समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला
जनता के बीच पहुंचकर तिवारी ने सीधा संदेश दिया— *“हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौतियां बिजली, पानी और सड़क और गांव की गुलो की बदहाल स्थिति हैं। अगर आप मुझे एक मौका देंगे, तो इन समस्याओं को जड़ से खत्म कर दिखाऊंगा।”*
यही नहीं, तिवारी ने भरोसा जताया कि उनका मकसद सिर्फ जीत नहीं, बल्कि विकास का नया अध्याय लिखना है। *“मैं सिर्फ वादा नहीं, भरोसा देने आया हूं। छोटी से छोटी समस्या का समाधान मेरी जिम्मेदारी होगी। जनता का साथ मिला, तो जग्गीबंगर की तस्वीर बदलने का प्रयास करूँगा
तिवारी के इस बयान के बाद इलाके में चुनावी माहौल और गरमा गया है। समर्थकों में जोश है, जबकि विपक्षी खेमे में खामोशी। अब देखना दिलचस्प होगा कि विकास के नाम पर उन्हें जनता अपना ककितना आशीर्वाद देती है!
चीफ एडिटर – राहुल दुमका की रिपोर्ट
