गौला नदी बनी काल! 14 घंटे की जद्दोजहद के बाद दो दोस्तों के शव मिले, बकुलिया गांव में मातम
मोटाहल्दू। उमस भरी गर्मी से राहत पाने की चाह में दो मासूम दोस्त मौत की गहराई में समा गए। मंगलवार की शाम बकुलिया गांव के 15 वर्षीय अंकित भौर्याल और कृष दानू ठंडक पाने के लिए गौला नदी पर गए थे। लेकिन यह नहाना उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।
शाम ढलते ही जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवारों की सांसें थमने लगीं। पूरे गांव में हलचल मच गई। निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी और ग्रामीण टॉर्च की रोशनी में रातभर खोजबीन करते रहे, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह जैसे ही नदी किनारे उनके कपड़े मिले, शक यकीन में बदल गया। तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया। नदी की लहरों से लड़ते हुए गोताखोरों ने पहले अंकित का शव निकाला। कुछ ही देर में कृष भी गहराई से बाहर आया। यह दृश्य इतना हृदयविदारक था कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
गांव में मातम पसर गया है। अंकित कक्षा 9 और कृष कक्षा 10 का छात्र था। दोनों मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करते थे। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, और पूरे क्षेत्र में गम का सन्नाटा छाया हुआ है।
