जग्गी बांगर में चुनावी धमाका! अनानास वाले सिंबल के साथ मैदान में उतरीं निर्मला भवन पवार – “खुशहाली का होगा आगाज़”
जग्गी बांगर। ग्राम पंचायत जग्गी बांगर में प्रधान पद की जंग तेज हो गई है। आज सुबह निर्मला भवन पवार ने अपना चुनावी प्रचार अभियान ताबड़तोड़ अंदाज़ में शुरू किया। गली-गली, खेत-खलिहान तक पहुँचकर उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा और अपने चुनाव चिन्ह अनानास () को जीत का प्रतीक बताया।
निर्मला का चुनावी मंत्र – विकास और पारदर्शिता
निर्मला ने गांववासियों से कहा:
“अनानास पर जो मुहर लगाओगे, गांव में खुशहाली लाओगे। साफ नीयत, मजबूत सोच – अब विकास की होगी सिर्फ एक खोज।”
उन्होंने वादा किया कि ग्राम सभा में रुके हुए विकास कार्य पूरे होंगे, साथ ही महिलाओं और युवाओं को नई ताकत देने के लिए योजनाएं लायी जाएंगी।
गांव में गूंजे नारे – “अनानास वाली जीताओ”
निर्मला के प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में जुड़ते गए। जगह-जगह नारेबाजी हुई और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। समर्थकों का कहना है कि निर्मला साफ-सुथरी छवि और वह एक शिक्षिका भी है,विकास की सोच वाली प्रत्याशी हैं।
चीफ एडिटर राहुल दुमका
