जग्गीबंगर में चुनावी बिगुल तेज! देवेंद्र तिवारी के धुआंधार प्रचार से गूंजा इलाका, युवाओं में जोश चरम पर
लालकुआं। पंचायत चुनाव का माहौल जैसे-जैसे गरम हो रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में क्षेत्र पंचायत 36 जग्गीबंगर से सदस्य पद के उम्मीदवार देवेंद्र तिवारी ने आज अपने धुआंधार प्रचार से पूरे इलाके में चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी।
तिवारी के समर्थन में निकली जनसैलाब जैसी रैलियों ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। गूंजते नारों से गांव-गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। खास बात यह रही कि युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था—कई जगह बाइक रैली और रोड शो के जरिए युवाओं ने अपना समर्थन जताया।
देवेंद्र तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,
“यह चुनाव विकास और पारदर्शिता का है। क्षेत्र में नई सोच और बेहतर सुविधाओं के साथ काम करने का समय आ गया है।”
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, जग्गीबंगर में चुनावी मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि यह उत्साह वोटों में कैसे तब्दील होता है!
- जग्गीबंगर में तिवारी का जलवा! धुआंधार प्रचार से गूंजा इलाका, युवाओं का उमड़ा सैलाब
- चुनावी रणभूमि में गरजी तिवारी की टीम, बाइक रैली से बढ़ा चुनावी तापमान
- जनता का भरोसा, युवाओं का जोश! देवेंद्र तिवारी ने साधा जीत का गणित
