उत्तराखंड में फिर हिली धरती! चमोली में देर रात भूकंप से दहशत, लगातार झटकों से बढ़ी चिंता
चमोली: शुक्रवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले में धरती अचानक कांप उठी। रात के सन्नाटे में आए इन झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, यह झटका रात करीब 12:55 बजे दर्ज हुआ। भले ही झटका हल्का था, लेकिन कई इलाकों में लोग इसे साफ तौर पर महसूस कर सके।
चिंता की बात यह है कि सिर्फ 10 दिन के भीतर उत्तराखंड में यह दूसरा झटका है। इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। लगातार आ रहे इन झटकों ने स्थानीय लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
फिलहाल किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों की चेतावनी साफ है—यह इलाका भूकंप संवेदनशील जोन में आता है, ऐसे में सतर्क रहना ही सुरक्षा की कुंजी है!
चीफ एडिटर राहुल दुमका
