यहाँ आपकी खबर को और आकर्षक, पत्रकारिता शैली में रोचकता और दमदार शब्दों के साथ पेश किया गया है:
ग्राम प्रधान चुनाव में बढ़ी हलचल: मुकेश दुमका ने भरी हुंकार, बोले- विकास होगा दमदार!
बामेटा बांगर: ग्राम प्रधान चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, बामेटा बांगर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। गांव की गलियों से लेकर चौपालों तक चुनावी चर्चा गर्म है। इसी बीच ग्राम प्रधान प्रत्याशी मुकेश दुमका ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए जनता के बीच हुंकार भरी और वादों की झड़ी लगा दी।
जनसभा में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुमका ने कहा, “गांव की किस्मत बदलना मेरा संकल्प है। बिजली की रोशनी हर घर तक पहुंचेगी, टूटी सड़कों को पक्की बनाया जाएगा और पानी की समस्या जड़ से खत्म होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि गांव के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने और किसानों के लिए सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करने पर भी काम होगा। दुमका ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो बामेटा बांगर को विकास का मॉडल गांव बनाया जाएगा।
