जग्गीबंगर में चुनावी सरगर्मी तेज़, ‘ईट’ के सहारे जीत की इमारत गढ़ने निकले देवेंद्र तिवारी!
क्षेत्र पंचायत 36-जग्गीबंगर में चुनावी माहौल गर्म है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के योग्य उम्मीदवार देवेंद्र तिवारी को चुनाव चिन्ह ‘ईट’ आवंटित होने के बाद उन्होंने अपनी रणनीति को और धार देते हुए व्यापक जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ कर दिया है।
तिवारी का कहना है कि “हमारी ईट मज़बूत है, और इस ईट पर ही जनता के सपनों की मजबूत दीवार खड़ी होगी।”
गांव-गांव घूमते हुए तिवारी लोगों से रूबरू हो रहे हैं और विकास, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को अपना मुख्य मुद्दा बता रहे हैं। उनके समर्थक नारे लगाते नजर आ रहे हैं –
“हर घर तक पहुंचेगी रीत, साथ दें चुनाव चिन्ह ईट!”
चुनाव प्रचार के इस नए जोश ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में मुकाबला कितना रोचक होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
