ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा हरेंद्र असगोला ने किया ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार
ग्राम पंचायत बामेटा बांगर केशव में प्रधान पद के चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म है। इसी क्रम में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा हरेंद्र असगोला ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार चुनाव प्रचार किया।
पूजा हरेंद्र ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क साधा और अपनी योजनाओं एवं विज़न को साझा किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यदि वे जीत दर्ज करती हैं तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य ग्राम पंचायत को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता रहेगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना और किसानों की समस्याओं का समाधान हमारी पहली जिम्मेदारी होगी।”
पूजा हरेंद्र ने अपने चुनावी एजेंडे में निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया:
ग्राम में पक्की सड़कों का निर्माण
स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करना
महिलाओं और युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ
कृषि और पशुपालन के लिए सहायक योजनाओं की शुरुआत
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनके साथ चलकर समर्थन का आश्वासन दिया। प्रचार के दौरान माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण रहा और जगह-जगह लोगों ने पूजा हरेंद्र का स्वागत किया।
ग्राम पंचायत बामेटा बांगर केशव में इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है।
रिपोर्ट -राहुल दुमका
