लालकुआं में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर: 150 से अधिक लोगों ने कराई जांच, 60 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित
लालकुआं।
“रोशनी बांटने” के इस अभियान में मंगलवार को लालकुआं गवाह बना, जब सिंगल फार्म स्थित पर्वतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आंखों की रोशनी बचाने के लिए एक विशेष पहल की गई।
माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों का उत्साह देखने लायक था। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस शिविर में दोपहर तक 150 से अधिक मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इनमें से 60 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
विशेष बात यह रही कि सभी ऑपरेशन आधुनिक फेको तकनीक से किए जाएंगे, जिसमें न चीरा लगता है, न टांके और न ही दर्द का नामोनिशान। मरीजों को मौके पर ही नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।
आयुष्मान योजना का लाभ भी ऑन-साइट
शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों का तुरंत पंजीकरण किया गया, जिससे उन्हें आने वाले समय में निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ मिल सके। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और स्ववित्तपोषित रही—किसी भी मरीज से एक भी रुपया नहीं लिया गया।
संस्था ने बदल दी हजारों की जिंदगी
माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि संस्था अब तक 150 से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर 3000 से ज्यादा लोगों को रोशनी दे चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर जारी रहेंगे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“ऐसे शिविर ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।”
आयोजकों ने सभी सहयोगियों और डॉक्टरों का धन्यवाद देते हुए संदेश दिया कि “किसी की आंखों में उजाला भरना सबसे बड़ी सेवा है।
रिपोर्ट -राहुल दुमका
