लालकुआं। हल्द्वानी से गोरपड़ाव छेत्र में बने जानलेवा कट के चलते हहुआ भीषण सड़क दुर्घटना में जिसमें आज एक घर का चिराग बुझा दिया उक्त युवक परिवार के साथ हरेला पर्व के अवसर पर किच्छा निवासी अपने साल के घर जा रहे थे गोरापड़ाव चौराहा में स्थित हाईवे में बने कट पर यह दर्दनाक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार के नवाड़खेड़ा बागजाला निवासी कन्नू सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी और पुत्र पुत्री के साथ स्कूटी द्वारा किच्छा निवासी अपने साले के घर हरेले का त्योहार देने जा रहे थे कि वह गोरापड़ाव बाजार में पहुंचे ही थे कि वहां पर स्थित हाईवे में बने कट पर सामने से आ रहे एक तेज गति के भारत पेट्रोलियम के वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कुचलकर कन्नू सिंह सम्भल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें क्षेत्रवासी विभिन्न वाहनों से डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इधर गोरापड़ाव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि गोरापडाव में बना उक्त जानलेवा कट जल्दी बंद किया जाए, अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।
रिपोर्टर -राहुल दुमका
