नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बरसात के समय प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को अगस्त माह के बाद कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए मंगलवार 15 जुलाई की तारीख तय की है. कोर्ट ने स्थिति से अवगत कराने के लिए प्रदेश के डीजीपी व सचिव पंचायती राज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा है.
मामले के अनुसार, देहरादून निवासी डॉक्टर बैजनाथ ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि अभी राज्य में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा और बरसात का सीजन भी चल रहा. प्रदेश में बाढ़ राहत के बचाव में प्रशासन, पुलिस व एसडीआरफ की टीमें लगी हुई हैं. ऐसी स्थिति में पंचायत के चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं है.
उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की है कि पंचायत चुनाव की तारीख अगस्त महीने में घोषित की जाए. इस पर कोर्ट ने वास्तविकता जानने के लिए दोनों अधिकारियों से कोर्ट का मार्गदर्शन करने के लिए मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा है.
याचिकाकर्ता ने कहा कि, वर्तमान में प्रशासन का पूरा महकमा कांवड़ यात्रा व चारधाम यात्रा में लगा हुआ है. अगर सम्भव हो तो न्यायालय पंचायत चुनाव अगस्त माह के बाद कराए जाएं.
रिपोर्टर -राहुल दुमका
