फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलीज को तैयार है। कल शुक्रवार 04 जुलाई को फिल्म दर्शकों तक पहुंच रही है। इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां कई फिल्मी हस्तियां भी उपस्थित रहीं। फिल्म की हीरोइन सारा अली खान अपने भाई और एक्टर इब्राहिम अली खान के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं। वहीं, लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने फातिमा सना शेख के साथ एंट्री की।

2 of 6
सारा-इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
सारा दीदी की फिल्म देखने पहुंचे इब्राहिम
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान लीड रोल अदा कर रही हैं। आज गुरुवार को स्क्रीनिंग में उनके भाई इब्राहिम अली खान भी पहुंचे। दोनों बहन-भाई ने साथ में एंट्री ली और पैपराजी को जमकर पोज दिए। सारा व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं।

3 of 6
आदित्य रॉय कपूर-फातिमा
– फोटो : इंस्टाग्राम
आदित्य ने फातिमा के साथ दिए पोज
फिल्म की स्क्रीनिंग में लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ पहुंचे। दोनों ने साथ में पोज दिए। फातिमा रेड कलर के आउटफिट में स्टनिंग लुक में नजर आईं।

4 of 6
रकुल प्रीत-जैकी भगनानी
– फोटो : इंस्टाग्राम

5 of 6
‘मेट्रो इन दिनों’ कास्ट
– फोटो : अमर उजाला
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा के अलावा इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे सितारे शामिल हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है।
