विस्तार
हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसन का गुरुवार के दिन 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें ‘किल बिल’ और ‘द हेटफुल ऐट’ के लिए जाना जाता है। वह मालिबू में अपने घर पर मृत पाए गए। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग ने कोई गड़बड़ी नहीं होने की रिपोर्ट दी है। माइकल मैडसन के मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ।
Trending Videos
