36 जग्गीबंगर में चुनावी रणगर्जना! देवेंद्र तिवारी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा जोश
लालकुआं। 36-जग्गीबंगर क्षेत्र में पंचायत चुनावी माहौल चरम पर है। इसी बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी ने रविवार को जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। तिवारी ने धुआंधार प्रचार के साथ रोड शो का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
रोड शो के दौरान गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,
“क्षेत्र की हर मूलभूत समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह चुनाव विकास बनाम उपेक्षा का है, इसलिए अपना प्रतिनिधि सोच-समझकर चुनें।”
तिवारी ने जनता से हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा और भरोसा दिलाया कि जीत के बाद सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। रोड शो के दौरान युवाओं में जोश देखते ही बन रहा था, वहीं महिलाओं की उपस्थिति ने इस शक्ति प्रदर्शन को खास बना दिया।
जग्गीबंगर में इस चुनावी रेस के बाद अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। क्या तिवारी का यह जनसैलाब जीत की गारंटी बनेगा? यह जानने के लिए सबकी निगाहें 36-जग्गीबंगर पर टिकी हैं।
चीफ एडिटर- राहुल दुमका
