36 जग्गी बांगर में बीडीसी चुनाव का संग्राम तेज! देवेंद्र तिवारी के धुआंधार प्रचार से गूंजा इलाका देवेंद्र तिवारी के नारों से गुंजी ग्राम सभा
लालकुआं। पंचायत चुनाव का पारा चढ़ते ही 36-जग्गी बांगर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीडीसी प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी ने शुक्रवार
को ताबड़तोड़ प्रचार कर माहौल को गरमा दिया। जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।
सभा में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई, लो वोल्टेज की समस्या और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। इन पर तिवारी ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे “जनता के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और हर समस्या का जड़ से समाधान करेंगे।”
देवेंद्र तिवारी ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ जीतने का नहीं, बल्कि विकास का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है—हर गांव में सड़क, हर घर में रोशनी और हर खेत में पानी।”
ग्रामवासियों का उत्साह देखकर साफ है कि चुनावी जंग दिलचस्प मोड़ पर है और तिवारी के वादों ने ग्रामीणों की उम्मीदों को नई दिशा दी है।
चीफ एडिटर राहुल दुमका
