दुमका बांगर बच्चीद्धार्मा हल्दुचौड में चुनावी धमक! शोभा योगेश जोशी का ताबड़तोड़ प्रचार – “जनता का कर्ज उतारना है विकास करके”
दुमका बांगर। ग्राम पंचायत दुमका बांगर में प्रधान पद की जंग में अब गर्मी चरम पर है। प्रत्याशी शोभा योगेश जोशी ने आज धुआंधार चुनावी प्रचार कर गली-गली डेरा डाल दिया। इस दौरान शोभा ने जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और जीतने पर बड़े बदलाव लाने का वादा किया।
“गांव की हर समस्या मेरी जिम्मेदारी” – शोभा का ऐलान
जनसभा को संबोधित करते हुए शोभा ने कहा:
“गांव की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने मुझे जो स्नेह दिया है, वह मेरा कर्ज है। जीतने के बाद सड़क, पानी, रोजगार और शिक्षा जैसी हर समस्या को खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने साफ कहा कि गांव में विकास की रफ्तार तेज करना ही उनका संकल्प है।
प्रचार में उमड़ा जनसैलाब
शोभा के प्रचार के दौरान गांव की गलियों में भीड़ उमड़ पड़ी, नारे गूंजे और माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया। महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उनके साथ चलते दिखे। ग्रामीणों का कहना है कि शोभा साफ छवि और विकास की सोच वाली प्रत्याशी हैं, जिनसे गांव को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
चीफ एडिटर –
राहुल दुमका
