गंगापुर में चुनावी जंग तेज! कपिल का दावा – “जनता का आशीर्वाद मिला, अधूरे सपने होंगे पूरे”
गंगापुर। ग्राम पंचायत गंगापुर में प्रधान पद की लड़ाई अब दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गई है। प्रत्याशी कपिल ने सोमवार को अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज कर दिया। जनसंपर्क के दौरान कपिल का दावा है कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यह प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
कपिल का वादा – अधूरे काम होंगे पूरे
कपिल ने समर्थकों के बीच कहा:
“ग्राम सभा में कई ऐसे काम हैं जो अब तक अधूरे रह गए। जनता का आशीर्वाद मिला तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूँगा। विकास ही मेरी पहली और आखिरी प्राथमिकता है।”
उन्होंने सड़क, साफ पानी, युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण को अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताया।
गांव में कपिल के समर्थन में दिखा जोश
गांव में कपिल के प्रचार के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में चुनावी उत्साह दिखा। गली-मोहल्लों में कपिल के समर्थन में नारे गूंजते रहे। कई युवाओं ने कहा कि कपिल ईमानदार, सरल और विकासशील सोच वाले उम्मीदवार है
चीफ एडिटर- राहुल दुमका
