How to Become a Digital Journalist
Home » अपराध » BIG BREAKING: हल्द्वानी में जंगल से मिला सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी!

BIG BREAKING: हल्द्वानी में जंगल से मिला सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी!

🚨 BIG BREAKING: हल्द्वानी में जंगल से मिला सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी!

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास दहशत का माहौल
दुर्गंध से खुला राज – युवक का शव मिला जंगल में
उम्र करीब 30-35 साल, शव 10 से 12 दिन पुराना
चेहरा पहचानना मुश्किल – शिनाख्त अब तक नहीं
हत्या, आत्महत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

📍 हल्द्वानी से बड़ी खबर – शुक्रवार दोपहर घने जंगल से सड़ा-गला शव बरामद होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दुर्गंध फैलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी।

👮‍♂️ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर, पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को मोर्चरी भेजा गया।

🔍 कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का बयान –
“मृतक पुरुष की उम्र 30 से 35 साल के बीच। शव की हालत बेहद खराब है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का राज खुलेगा।”

📢 गुमशुदगी रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं, इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं –
क्या यह सनसनीखेज हत्या का मामला है? या कुछ और?

👉 फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है!

zubaantak24x7
Author: zubaantak24x7

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

How to Make a News Portal

Recent Post