ग्राम सभा जयपुर सीमा क्षेत्र से ग्राम प्रधान की उम्मीदवारी कर रही हेमा कविदयाल ने बताया कि क्षेत्र में विकास को लेकर ही कुछ चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिन पर पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा अनदेखी की गई है जैसे की सड़क निर्माण,शौचालय का निर्माण विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू करना उनके चुनावी एजेंडा में शामिल हैं। उनका कहना था कि अगर क्षेत्र की जनता उन पर अपनी विश्वसनीय जताती है तो वह इन सभी मुद्दों पर अपनी प्राथमिकता रखेंगे और अति शीघ्र इन सभी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
जिनके चुनाव प्रचार में उपग्रप्रधान राकेश कवि दयाल, टीकाराम कभीदयाल,गिरीश चंद्र,कन्नू राणा,बिपिन चंद्र,गीता बिरखानी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोटर -राहुल दुमका
